आज की सत्ता ब्यूरो: बिजनौर में अंतर धर्म विवाह का मामला शादी का प्रमाण पत्र जमा करने आए जोड़े की पिटाई मोनिका सिंह ने सुहेल से शादी की है पुलिस वालों ने मोनिका सिंह को मारा गालियां दी मुस्लिम से शादी करने पर पुलिस ने गाली दी मोनिका सिंह के घर वालों को फर्जी आरोप में जेल भेजने और मुंह काला करने की पुलिस ने धमकी भी दी एडीएम कोर्ट के बाहर जोड़े के साथ मारपीट हुई
मोनिका सिंह ने हाईकोर्ट में कोर्ट मैरिज की थी चंडीगढ़ में साथ काम किया करते थे दोनों प्यार होने के बाद दोनों ने शादी कर ली एडीएम कोर्ट में शादी प्रमाण पत्र देने आए थे एडीएम कोर्ट के बाहर की घटना मोनिका चंडीगढ़ और सुहेल बिजनौर का रहने बाला है।
Post A Comment: