आज की सत्ता न्यूज : उत्तर प्रदेश में बसपा सोशल मीडिया पर अभी तक नही दिख रही थी जल्द ही सोशल मीडिया पर बसपा की युवा टीम अपना कब्जा जमाने बाली है। बसपा की आईटी सेल शुरु हो गई है. आईटी सेल ने अपना काम भी शुरु कर दिया है। 2019 लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की जानी शुरू हो चुकी हैं। बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर युवा बसपा टीम सोशल मीडिया पर ज्यादातर बीजेपी पर हमला करती हुई दिखेगी बसपा की पोस्ट में यूपी और केन्द्र सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने वाली पोस्ट होगी।
एक करोड युवा बसपा समर्थकों का ग्रुप बना कर इस कार्य को युवा टीम अपने कार्य में लग गई है। सबसे खास बात ये है कि बसपा ने अपनी इस आईटी सेल की कमान अपने ही कद्दावार नेता सतीश मिश्रा के दामाद परेश मिश्रा को दी है। परेश मिश्रा लखनऊ के रहने वाले हैं. उनके पिता एक जाने-माने वकील हैं परेश मिश्रा खुद भी एक वकील है। परेश मिश्रा लखनऊ के सेंट फ्रांसिस स्कूल से पढे परेश मिश्रा यूपी बार काउंसिल के चुनाव भी जीते चुके हैं. 2012 में परेश मिश्रा की शादी हुई थी। परेश के पिता गोपाल नारायण मिश्रा लखनऊ के एक नामी वकील हैं। परेश मिश्रा आईटी सेल के हेड है। आने बाले कुछ दिनों में युवा बसपा आईटी सेल सोशल मीडिया पर भाजपा पर हमला बोलती हुई दिखेगी।
आज की सत्ता न्यूज यूपी सह-संपादक देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा की कलम से.....
Post A Comment: