शाहजहाँपुर :अल्हागंज क्षेत्र के गांव चिलौआ मैं सोमवार की रात बारात के द्वारचार के दौरान मारे गए बर के बाबा बेचेलाल का हत्या कांड का अभियुक्त पूर्व प्रधान छोटेलाल को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया एसओ राजवीर सिंह यादव ने बताया की बेचेलाल हत्याकांड में छोटेलाल तथा उसका पुत्र श्याम कुमार और उसकी पत्नी रामबेटी को नामजद किया गया था जिसमें छोटेलाल को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह ग्राम कोयला की मोड़ पर खड़ा बाहन का इंतजार कर रहा था। थाना अध्यक्ष के मुताबिक बाकी दोनों अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दे सोमवार की रात जनपद बदायूं के थाना आल्हापुर के गांव कुन्नूखेडा निवासी गोकर्ण लाल अपने पुत्र अनोज कुमार की बारात लेकर ग्राम चिलौआ निवासी रतीराम के यहां उनकी पुत्री सुधा के साथ विवाह के लिए आए थे । जनवासे से द्वारचार के लिए बारात प्रस्थान करने के दौरान रतीराम के बड़े भाई छोटे लाल तथा उसके पुत्र श्याम कुमार तथा पत्नी रामबेटी ने लाठी-डंडों से हमला कर वर के पिता गोकरनलाल के चाचा बेंचेलाल की हत्या कर दी थी। जिसकी रिपोर्ट गोकरनलाल ने तीनों के विरुद्ध नामजद दर्ज कराई थी।
आज की सत्ता ब्यूरो शाहजहाँपुर
Post A Comment: