आज की सत्ता न्यूज आम आदमी की आवाज सरकार तक पहुँचाने का प्रयास कर रहा उत्तर प्रदेश की जन समस्याओं की आवाज आप के ही शब्दों में .........





हमारे पास ईमेल से समस्या भेजी है विवेक आर्य निवासी खुटार शाहजहाँपुर यूपी आप सभी भी जाने की क्या है उनकी समस्या


---------- Forwarded message ---------
From: Vivek Arya <vivekarya0777@gmail.com>
Date: Sun, 15 Jul 2018, 10:02
Subject: JE RK सैनी हाइडिल खुटार शाहजहांपुर,नए ट्यूबवेल कनेक्शन का इन्डेंट समय से स्टोर में न भेजने व झूठ बोलने तथा मानसिक उत्पीड़न करने के संबंध में----
To: <emofficeup5@gmail.com>



सेवा में

 श्रीमान ऊर्जामंत्री जी

उत्तर प्रदेश सरकार


महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि प्रार्थी लालाराम पुत्र श्री रामविलास निवासी ग्राम नगरा, पोस्ट व परगना खुटार ,थाना खुटार,तहसील पुवायां,जनपद शाहजहाँपुर,

प्रार्थी ने दिनांक 18/01/20018को नए 7.5HP ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, तथा दिनांक 24/02/2018को TC प्राप्त हुआ,और दिनांक 07/03/2018 को प्रार्थी ने शुल्क जमा किया ,तथा दिनांक 07/04/2018 को लाइन आर्डर हुआ जिसकी एक प्रतिलिपी उसी दिन JE खुटार को दे दी गई, बीते 3 माह में JE खुटार ने अभी तक इंडेंड बनाकर स्टोर नही भेजा है, जिसके कारण प्रार्थी को समय से सामान(तार, पोल,स्टे,इंसुलेटर इत्यादि) नहीं मिल पा रहा है,

अत्यधिक परेसान होने के उपराँत प्रार्थी ने 3 बार हेल्पलाइन नंबर 18001800440 पर शिकायत दर्ज करवाई, उससे भी समस्या का समाधान नहीं हुआ ,तब प्रार्थी ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जिलाधिकारी महोदय शाहजहजहाँपुर को दिनांक 09/07/2018 को दर्ज करवाई जिसका शिकायत नंबर 40015218030348है, जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ,

तथा JE खुटार 3 बार प्रार्थी से झूठ बोल चुके हैं कि मैंने इंडेंड स्टोर में भेज दिया है बो भी जब प्रार्थी ने मध्यांचल हेल्पलाइन पर शिकायत की,

मेरे द्वारा स्टोर में 3 बार पता किया गया वहाँ श्री रिशू ने बताया कि अभी तक आपका कोई इन्डेंट स्टोर में नहीं आया है आपको सामान नही दिया जा सकता है।

*महोदय प्रार्थी की फसल गन्ना सूख रही है,धान की रोपाई नही हो पा रही है,डीजल इंजन पानी नहीं दे रहे हैं, तथा प्रार्थी का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।,

अतः श्रीमान ऊर्जामंत्रीजी उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन है कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए समय से इन्डेंट स्टोर में भिजवाने तथा सामान(तार, पोल,स्टे, इंसुलेटर इत्यादि)दिलवाने की कृपा करें जिससे प्रार्थी की फसल की सिंचाई समय से की जा सके ।

आपकी महती कृपा होगी धन्याबाद।

प्रार्थी का मोबाइल नंबर

 8127536611


  देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
             सह-संपादक
आज की सत्ता न्यूज उत्तर प्रदेश
 वाट्सअप - 9935161356
ईमेल- devendrasingh1980kushwaha@gmail.com
Share To:

Post A Comment: