कटरा वैष्णो जागरण मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कटरा 15 जुलाई (रोहित शर्मा) कटरा वैष्णो जागरण मंडल द्वारा खोले गए नाचो-नचाओ डांस एकेडमी में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर कटरा के बच्चों ने डांस कर अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई। वही पत्रकारों से बात करते हुए डांस एकेडमी के प्रधान बलदेव कुमार ने बताया कि हर बच्चे के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा होती है। और नगर के किसी बच्चे में डांस करने की अच्छी प्रतिभा है तो उसको अच्छे से सिखाया जाएगा बच्चे के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकाला जाएगा ताकि वह अच्छे मुकाम पर पहुंच सके एकेडमी के माध्यम का मेन उद्देश्य यहां आकर बच्चों को अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और नगर कटरा का नाम भी रोशन होगा। वही इस मौके पर कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि के रुप में मास्टर आशीष, अंबिका, प्रभा, राजू, रवि, साहिल,लकी, ज्योति,पारुल दत्ता, सहितअन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कटरा 15 जुलाई (रोहित शर्मा) कटरा वैष्णो जागरण मंडल द्वारा खोले गए नाचो-नचाओ डांस एकेडमी में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर कटरा के बच्चों ने डांस कर अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई। वही पत्रकारों से बात करते हुए डांस एकेडमी के प्रधान बलदेव कुमार ने बताया कि हर बच्चे के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा होती है। और नगर के किसी बच्चे में डांस करने की अच्छी प्रतिभा है तो उसको अच्छे से सिखाया जाएगा बच्चे के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकाला जाएगा ताकि वह अच्छे मुकाम पर पहुंच सके एकेडमी के माध्यम का मेन उद्देश्य यहां आकर बच्चों को अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और नगर कटरा का नाम भी रोशन होगा। वही इस मौके पर कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि के रुप में मास्टर आशीष, अंबिका, प्रभा, राजू, रवि, साहिल,लकी, ज्योति,पारुल दत्ता, सहितअन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Post A Comment: