अरनिया,जम्मू
 बिजली की समस्या से जूझ रहे सेक्टर अरनिया के अधीन आने वाले समस्त गांव इन दिनों बिजली के अनचाहे कांटो से जूझ रहे हैं " जिसके लिए बजरंग दल कार्यक्रता बिवेक-प्रजापति ब अरनिया के केई युबाऔ  ने विधायक कमल वर्मा जी को आ रही बीजली कि समस्या से अवगत करवाया " ऐसे मे समय न गबाते हुँ  माननीय श्री कमल वर्मा जी ने कोई आश्वासन ना देते हुए पाबर स्टेशन पर पुरानी तारे ब लीटो को बदलने का ऑर्डर कर दिया
अरनिया विश्नाह विधानसभा हलका के विधायक माननीय श्री कमल वर्मा जी ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए 10 के•बी के पाबर स्टेशन पर पुरानी बायर ब लीटो को बदल कर नेई लीटे ब तारे डलवाना का काम शुरू कर दिया है
जो कि आज शाम 7 बजे तक पुरा हो जायेगा
जिसके लिए सेक्टर अरनिया के अधीन आने वाले समस्त गांव के लोगो ने कमल वर्मा जी का तहे दिल से धन्यवाद प्रकट किया
Share To:

Post A Comment: