कटरा 2 जुलाई (रोहित शर्मा) संतुलन खोने की वजह से कटरा से जम्मू जा रही मारुति वैन नंबर JK12A/6807 मगाल गांव के पास पलट गई। इस गाड़ी में सवार दो लोगों घायल हो गए घायलों में अक्षय जवाल पुत्र लोकपाल जोकि पुंछ के रहने वाले हैं शुवनीत पुत्र मदनलाल जोकि गाड़ी गढ़ जम्मू के रहने वाले हैं घायलों को मौके पर कटरा अस्पताल पहुंचाया गया जिसके बाद उन्हें जम्मू शिफ्ट कर दिया गया।
आज की सत्ता न्यूज़
Post A Comment: