कटरा 11 जुलाई (रोहित शर्मा) आधार शिविर कटरा के अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक कटरा के सभी संस्थानों के डॉक्टर, प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट, पैरामेडिकल स्टाफ,एफएमपीएचडब्ल्यू और ब्लॉक कटरा के आशा वर्करों ने भाग लिया, कार्यक्रम में बीएमओ कटरा गोपाल दत्त ने कहां की हम जनसंख्या के स्थिरीकरण की ओर बढ़ रहे हैंं। जिसके लिए हमें लोगों में जागरूकता पैदा करनी है। और आने वाले पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन की अस्थाई और स्थाई विधि के बारे में जागरूकता पैदा करना है।ताकि आने वाले वर्षों में हम अपनी आने वाली पीढ़ियों केे बेहतर भविष्य के लिए आबादी को स्थिर कर सकें।
कार्यक्रम में बीएमओ कटरा व अन्य चिकित्सा विभाग के अधिकारी।
Post A Comment: