रिपोर्ट , प्रमोद सिंह aaj ki satta
उन्नाव । बागरमऊ नगर क्षेत्र मे पॉलिथीन का प्रयोग बन्द करने के समर्थन में आज नगर पालिका प्रशासन द्वारा रैली निकाली गई रैली में पॉलीथिन से होने वाले दुष्प्रभाव नगर की जानकारी दी गई ।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष इजहार खान गुड्डू तथा अधिशासी अधिकारी उमेश मिश्रा के नेतृत्व में नगर पालिका भवन से रैली निकाली गई ।
रैली में शामिल लोग " अपने शहर को ना करें मैला - हाथ में लेकर जाएं थैला " "पॉलिथीन की नहीं है कोई शान - मिटा दो उसका नामोनिशान " स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे।
रैली हरदोई उन्नाव मार्ग ,संडीला मार्ग तथा लखनऊ मार्ग आदि होते हुए पुनः नगर पालिका भवन पहुंचकर समाप्त हुई ।रैली को सम्बोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष इजहार खा ने कहा कि पालीथिन से नाली नाले अवरुद्ध हो जाते हैं । जिससे नगर में जलभराव की समस्या बनी रहती है ।
खाद्य पदार्थ पॉलीथिन में रखने से प्रदूषित हो जाते है और उस खाद्य पदार्थ के सेवन से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है ।
अधिशासी अधिकारी उमेश मिश्रा ने जागरुक करते हुए कहा कि अक्सर कूड़े के रूप में पडी पॉलीथिन पालतू जानवरों खाकर बीमार हो जाते हैं । खेतों में पॉलीथिन पहुंचने से फसल की उपज में भारी गिरावट आती है ।
उन्होंने कहा कि यही नहीं पालीथिन का कचरा जलाने से जल एवं वायु में प्रदूषण फैलता है उन्होंने नागरिको से पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े या जूट का थैला प्रयोग करने की अपील की ।
रैली में सभासद अमर सिंह , सिराज अंसारी , हफीज , उमाशंकर यादव , राहुल शुक्ल व रामजी के अलावा पालिका के प्रधान लिपिक शिवलाल सिंह , राजकुमार देव , सफाई निरीक्षक रविंद्र सिंह एवं राधेश्याम , मुकेश , शानू , सुनील आदि सहित तमाम नागरिक शामिल हुए।
उन्नाव । बागरमऊ नगर क्षेत्र मे पॉलिथीन का प्रयोग बन्द करने के समर्थन में आज नगर पालिका प्रशासन द्वारा रैली निकाली गई रैली में पॉलीथिन से होने वाले दुष्प्रभाव नगर की जानकारी दी गई ।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष इजहार खान गुड्डू तथा अधिशासी अधिकारी उमेश मिश्रा के नेतृत्व में नगर पालिका भवन से रैली निकाली गई ।
रैली में शामिल लोग " अपने शहर को ना करें मैला - हाथ में लेकर जाएं थैला " "पॉलिथीन की नहीं है कोई शान - मिटा दो उसका नामोनिशान " स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे।
रैली हरदोई उन्नाव मार्ग ,संडीला मार्ग तथा लखनऊ मार्ग आदि होते हुए पुनः नगर पालिका भवन पहुंचकर समाप्त हुई ।रैली को सम्बोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष इजहार खा ने कहा कि पालीथिन से नाली नाले अवरुद्ध हो जाते हैं । जिससे नगर में जलभराव की समस्या बनी रहती है ।
खाद्य पदार्थ पॉलीथिन में रखने से प्रदूषित हो जाते है और उस खाद्य पदार्थ के सेवन से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है ।
अधिशासी अधिकारी उमेश मिश्रा ने जागरुक करते हुए कहा कि अक्सर कूड़े के रूप में पडी पॉलीथिन पालतू जानवरों खाकर बीमार हो जाते हैं । खेतों में पॉलीथिन पहुंचने से फसल की उपज में भारी गिरावट आती है ।
उन्होंने कहा कि यही नहीं पालीथिन का कचरा जलाने से जल एवं वायु में प्रदूषण फैलता है उन्होंने नागरिको से पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े या जूट का थैला प्रयोग करने की अपील की ।
रैली में सभासद अमर सिंह , सिराज अंसारी , हफीज , उमाशंकर यादव , राहुल शुक्ल व रामजी के अलावा पालिका के प्रधान लिपिक शिवलाल सिंह , राजकुमार देव , सफाई निरीक्षक रविंद्र सिंह एवं राधेश्याम , मुकेश , शानू , सुनील आदि सहित तमाम नागरिक शामिल हुए।
Post A Comment: