नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति मून जे इन का स्वागत किया फैक्ट्री में आना बहुत ही सुखद यूपी के लिए गर्व का विषय सैमसंग की पूरी टीम को बधाई आज का अवसर बहुत ही विशेष है मैनुफैक्चरिंग के बहुत विशेष सैमसंग भारत और कोरिया के रिश्ते में अहम होगा देश में हर परिवार के पास कोरिया का प्रोडक्ट 32 करोड़ लोग ब्राडबैंड इस्तेमाल कर रहे
एक लाख गांव तक फाइवर नेटवर्क पहुंच चुका है सस्ते मोबाइल डेटा के चलते सुविधाएं मिली तीन लाख सर्विस सेंटर गांव वालों की सेवा में काम कर रहे GEM के जरिए सरकार सीधे प्रोड्यूटर से सामान खरीद रही डिजिटल ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़ रहा है। 48 हजार करोड़ का लेन-देन भीम एप से हुआ मैनुफैक्चरिंग में भारत दूसरे नम्बर पर है चार लाख नौजवान को सीधा रोजगार मिला-मोदी
कोरिया ने देश में 70 हजार लोगों को रोजगार दिया यूपी में हर महीने लगभग एक करोड़ फोन बनेंगे तीस फीसदी मोबाइल दूसरे देशों में भेजे जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा में कहा हमारे लिए आज गर्व की बात नोएडा में विश्व का सबसे बड़ा प्लांट पीएम मोदी, मून जे इन का स्वागत सीएम ने किया सैमसंग के अफसर मुझसे मिले थे लाखों लोगों को फैक्ट्री से रोजगार मिला सैमसंग को सरकार हर मदद देगी 4,915 करोड़ के प्रोजेक्ट की शुरुआत फैक्ट्री से लोगों को रोजगार मिला कोरिया के अफसरों को आभार ।
आज की सत्ता ब्यूरो
Post A Comment: