आज की सत्ता
उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल (कंछल गुट) में बड़े भाई वरिष्ठ व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी को प्रदेश संगठन मन्त्री बनाये जाने पर आज अनेक सामाजिक संगठनों ने उन्हें माल्र्यापण कर व मिष्ठान खिलाकर भव्य स्वागत करके उनके मनोनयन पर बधाई दी। दीवानी कचेहरी के निकट हुए स्वागत समारोह में वरिष्ठ समाज सेवी प्रधान संघ, अधिवक्ताओं व सामाजिक संगठनों ने उनका स्वागत किया। वरिष्ठ समाजसेवी व संत गाडगे सेवक ,,क्रांतिकारी कमलेश चैधरी ने मुकेश रस्तोगी को बधाई देते हुए कहा कि पिछले दो दशक से अधिक समय से व्यापार समाज के हितों के लिए लगातार पूरी निष्ठा से संघर्ष कर व्यापारियों को शोषण उत्पीड़न से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व संगठन के प्रति सदैव समर्पित रहे।
रालोद के प्रान्तीय महासचिव जावेद अहमद ने भी श्री रस्तोगी द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
पूर्व प्रधान अशोक मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि मुकेश रस्तोगी कर्म के प्रति समर्पित होने वाला व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि प्रदेश संगठन मन्त्री बनाये जाने से मण्डल की ताकत व सक्रियता निश्चित रूप से बढ़ेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महेश चैरसिया, शिवेन्द्र श्रीवास्तव, भौमेश स्वर्णकार, महादेव गुप्ता, दीपक आहूजा, रवि चैधरी, राधेकृष्ण चैरसिया, मो0 शरीफ, इम्तियाज हुसैन, लल्लू चैधरी, मो0 सादिक आदि लोग उपस्थित रहे।
नितेश चौधरी
पत्रकार,रायबरेली
उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल (कंछल गुट) में बड़े भाई वरिष्ठ व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी को प्रदेश संगठन मन्त्री बनाये जाने पर आज अनेक सामाजिक संगठनों ने उन्हें माल्र्यापण कर व मिष्ठान खिलाकर भव्य स्वागत करके उनके मनोनयन पर बधाई दी। दीवानी कचेहरी के निकट हुए स्वागत समारोह में वरिष्ठ समाज सेवी प्रधान संघ, अधिवक्ताओं व सामाजिक संगठनों ने उनका स्वागत किया। वरिष्ठ समाजसेवी व संत गाडगे सेवक ,,क्रांतिकारी कमलेश चैधरी ने मुकेश रस्तोगी को बधाई देते हुए कहा कि पिछले दो दशक से अधिक समय से व्यापार समाज के हितों के लिए लगातार पूरी निष्ठा से संघर्ष कर व्यापारियों को शोषण उत्पीड़न से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व संगठन के प्रति सदैव समर्पित रहे।
रालोद के प्रान्तीय महासचिव जावेद अहमद ने भी श्री रस्तोगी द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
पूर्व प्रधान अशोक मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि मुकेश रस्तोगी कर्म के प्रति समर्पित होने वाला व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि प्रदेश संगठन मन्त्री बनाये जाने से मण्डल की ताकत व सक्रियता निश्चित रूप से बढ़ेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महेश चैरसिया, शिवेन्द्र श्रीवास्तव, भौमेश स्वर्णकार, महादेव गुप्ता, दीपक आहूजा, रवि चैधरी, राधेकृष्ण चैरसिया, मो0 शरीफ, इम्तियाज हुसैन, लल्लू चैधरी, मो0 सादिक आदि लोग उपस्थित रहे।
नितेश चौधरी
पत्रकार,रायबरेली
Post A Comment: