अमरेंद्र दीक्षित की समस्या उन्ही की कलम से..........
श्री मान जी आपको अवगत कराना है कि हमारे प्रदेश में IPE ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेशनल पोलिओ सर्विलांस एवं यूनिसेफ को श्रम शक्ति उपलब्ध कराने का ठेका लिए है इसमें यह कंपनी तनख्वाह के रूप में एवं कॉन्ट्रेक्ट दो तीन महीने का और जब कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो जाता है उसके एक डेढ़ महीने बाद कॉन्ट्रेक्ट देता है ये कम्पनी पिछले 4 साल से फील्ड मोनिटर को 15500 रुपये TDS काटकर 13950 रुपये तनख्वाह देती है जब इसकी जानकारी WHO के अधिकारियों को दी गयी तो IPE ग्लोबल कंपनी केHR अरविन्द पाण्डे ने मेरा अमरेन्द्र दीक्षित का ट्रान्सफर 4 जून 2018 को मैनपुरी से राय बरेली कर दिया और 4 जुलाई 2018 को हमारा कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया गया औऱ इस समय हमारी उम्र 38 वर्ष हो गयी है और जो मेरे जिंदगी के कीमती वर्ष थे WHO और IPE ने ले लिए अब मुझे इस जगह पर लाकर खड़ा कर दिया इन लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी अतः आप से निवेदन है कि मुझे न्याय दिलवाने की कृपा करें इसके जिम्मेदार IPE HR अरविन्द पांडेय 9415013514 एवं WHO RTL डॉ मधुप बाजपेयी 9935545659 ऑफिस गोमती नगर लखनऊ है
Amrendra dixit
Vill. Hasanpur post . Sikandarpur Mainpuri Mo. No.9258561852
देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
सह-संपादक
आज की सत्ता न्यूज उत्तर प्रदेश
वाट्सअप 9935161356
Post A Comment: