(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट
जमुनापुर चौराहा तहसील ऊंचाहार रायबरेली में की गोकना रोड पर जलभराव होने के कारण आने जाने वाले राहगीरो लोगो को पानी मे हिल कर जाना पड़ता है शत्रुघन सिह समाज सेवी सेक्टर प्रभारी बी जे पी मण्डल ऊचाहार रायबरेली ने कई बार
उपजिलाधिकारी ऊचाहार को खण्ड विकास अधिकारी को लेखपाल को सब को उनके दूरभाष मो नं पर सूचना दी लेकिन कोई भी अधिकारी जल निकासी की व्यवस्था अब तक नही करायी है जबकि उपजिलाधिकारी ऊचाहार को कई बार सूचना दी जिस उपजिलाधिकारी महोदय ने कहा की हम किस मद से कराये हम नही करा सकते आप आकर प्रार्थना पत्र दीजिये तब हम कार्यवाही करायेगे अब ये बात साफ हो गई है कि उपजिलाधिकारी ऊचाहार केवल अपने ऑफिस मे बैठ कर मजे कर रहे ,अब कोई इनसे पूछे की जलभराव की सूचना देने पर महोदय जलनिकासी की व्यवस्था नही कर सकते तो जनता की सेवा कितनी अच्छे से करते होगे ईश्वर जाने
जमुनापुर चौराहा तहसील ऊंचाहार रायबरेली में की गोकना रोड पर जलभराव होने के कारण आने जाने वाले राहगीरो लोगो को पानी मे हिल कर जाना पड़ता है शत्रुघन सिह समाज सेवी सेक्टर प्रभारी बी जे पी मण्डल ऊचाहार रायबरेली ने कई बार
उपजिलाधिकारी ऊचाहार को खण्ड विकास अधिकारी को लेखपाल को सब को उनके दूरभाष मो नं पर सूचना दी लेकिन कोई भी अधिकारी जल निकासी की व्यवस्था अब तक नही करायी है जबकि उपजिलाधिकारी ऊचाहार को कई बार सूचना दी जिस उपजिलाधिकारी महोदय ने कहा की हम किस मद से कराये हम नही करा सकते आप आकर प्रार्थना पत्र दीजिये तब हम कार्यवाही करायेगे अब ये बात साफ हो गई है कि उपजिलाधिकारी ऊचाहार केवल अपने ऑफिस मे बैठ कर मजे कर रहे ,अब कोई इनसे पूछे की जलभराव की सूचना देने पर महोदय जलनिकासी की व्यवस्था नही कर सकते तो जनता की सेवा कितनी अच्छे से करते होगे ईश्वर जाने
Post A Comment: