आज की सत्ता संवाददाता गोरखपुर : शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय पर वापस भेजने को लेकर 23 जून को जारी किया गया आदेश 29 जून को अचानक निरस्त कर दिया था इसके पीछे शासन स्तर से आने वाले किसी निर्णय को कारण माना जा रहा है। नए निर्णय से करीब शिक्षा मित्रों को झटका लगा है। शिक्षा मित्रों को उनके मूल विद्यालय पर वापस भेजे जाने का आदेश गोरखपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया था। आदेश जारी करने से पहले शिक्षामित्रों के संगठन से राय भी आमंत्रित की गई थी। संगठन ने विकल्प के आधार पर शिक्षामित्रों को वापस भेजने की मांग की थी, लेकिन जारी आदेश में इस बात का जिक्र नहीं था। विभागीय सूत्रों के अनुसार शिक्षा निदेशालय की ओर से शासन से इस संबंध में गाइड लाइन मांगी गई है कि शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय पर अनिवार्य रूप से भेजा जाए या उनसे विकल्प पूछा जाए। इस गाइड लाइन को देखते हुए जनपद में मूल विद्यालय पर वापस भेजने का आदेश निरस्त कर दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि कतिपय कारणों से इस आदेश को निरस्त कर दिया गया है।
ब्यूरो लखनऊ - आज की सत्ता
Post A Comment: