रायबरेली-सलोन विधानसभा के ग्राम सभा बेवली के प्रधान के ऊपर कल रात योजनाबद्ध तरीके से जानलेवा हमला किया गया जिसमें प्रधान के भाई शिवमोहन मौर्य की हत्या कर दी गई और ग्राम प्रधान रामभवन मौर्य को मरणासन्न कर दिया गया,जिनका ईलाज सहारा हास्पिटल में चल रहा है,हालत गंम्भीर,पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच कर रही है मामला
आपसी रंजीश का सामने आ रही है ।
पत्रकार रायबरेली
Post A Comment: