शाहजहाँपुर : तिलहर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा के प्रयासो से तिलहर विधानसभा के विकास खंड सिंधौली के ग्राम बरौरा से अख्तयारपुर मार्ग,अख्तयारपुर से नथुआपुर सम्पर्क मार्ग,नथुआपुर से वचूईआ सम्पर्क मार्गों के निर्माण हेतु प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी।अब इस मार्ग के मध्य पुलिया निर्माण की भी स्वीकृति दी गयी है। इस मौके पर विधायक रोशन लाल वर्मा ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को धन्यवाद कहा पिछले कई सालो से जर्जर मार्गों की समस्या से जूझ रहे इस इलाके के हजारों बाशिंदों के लिए इन मार्गों का निर्माण किसी बेशकीमती तोहफे से कम नहीं है। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि कई गावों के हजारों बाशिंदों की इस समस्या को लेकर उन्होंने उपमुख्यमंत्री मौर्य को नियम-301 के तहत अवगत कराया था उस पर त्वरित कार्यबाही करते हुए उन्होंने इन सड़कों को मंजूरी दे दी। उन्होंने कहा कि सड़क के साथ साथ मार्ग पर पुलिया निर्माण का कार्य भी होगा ताकि सड़क पर जल भराव न हो सके।
आज की सत्ता ब्यूरो
Post A Comment: