लखनऊ के मनकानेश्वर मैं मनोकामना पूर्ण होती है ऐतहासिक महादेव के मंदिरों में बड़ी संख्या में सावन के पहले सोमवार को लखनऊ के शिवालयो मैं आज शिव भक्तो का जनसैलाब उमड़ पड़ा सुबह से हो रही बारिश पर भी आस्था भारी पडी ओर जलाभिषेक के लिये भक्तो का तांता लगा  रहा शिव भक्तों ने शिव मन्दिर में लोग देर रात से ही लाइन में लग गये कष्टहरता दु हरणनाथ ओर प्रथ्वी नाथ मन्दिर  में जलाभिषेक कर के पुण्य कमाया आस पास के मंदिरो में श्रद्धालुओं ने हर मंदिर में जलाभिषेक कर पुण्य कमाया।
रिपोर्टर
S मौर्या
आज की सत्ता
लखनऊ
Share To:

Post A Comment: