भदोही : उत्तर-प्रदेश के शिक्षामित्रों को योगी सरकार दस हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय दे रही है वह भी समय पर नही मिल रहा है इस महगाई के दौर में दस हजार रूपये दिये जा रहे वह भी तीन महीने होने पर भी नही मिल पाते इस से परेशान शिक्षामित्र स्कूल जाने के बाद बाकि बचे समय में कुछ प्राइवेट काम कर घर का खर्च चला रहे है। ताजा प्रकरण भदोही जनपद का है। भदोई निवासी विनोद कुमार यादव समायोजन शिक्षामित्र है समायोजन रद्द हो जाने से 40 हजार वेतन मिलना बन्द हो गया परिवार का भरण पोषण नही कर पा रहे हैं। परिवार की दशा देखकर मजबूरन पार्ट टाइम सब्जी बेचने के लिए मजबूर हैं। उन्हें तीन माह से मानदेय भी नही मिला हैं। यह स्थित पूरे प्रदेश में है कोई ऑटो चला रहा है कोई कुछ अन्य कार्य कर रहा है। लेकिन विभाग य सरकार इनके बारे में विचार नही कर रहा है। 4 जुलाई 2018 को शासन की तरफ से दो माह का मानदेय जारी किया गया लेकिन अभी किसी जनपद में भुगतान नही किया गया। प्रदेश की योगी सरकार को इस विषय पर विचार करना चाहिए।
आज की सत्ता ब्यूरो मजबूरन पार्ट टाइम सब्जी बेंचने को मजबूर शिक्षामित्र
Post A Comment: