# बहुचर्चित उन्नाव रेपकांड.......
#CBI ने सेंगर व #शशि_सिंह को आरोपी बनाया है।
इस मामले में सीबीआई ने #पास्को_एक्ट लगाया है। अपहरण कर दुराचार की धारा 363, 366, 376 व जान से मारने की धमकी में धारा 506 व पास्को में सेक्शन 3 व 4 के तहत चार्जशीट दाखिल की गई। पास्को एक्ट में 7 साल से लेकर #उम्रकैद व अर्थदंड का भी प्रावधान है।
Bjp विधायक के भाई #अतुलसिंहसेंगर समेत चार अन्य आरोपियों पर चलेगा हत्या का केस।
ज्ञात हो कि पीड़िता के पिता को अतुल सिंह व उसके गुंडो ने पीट पीट कर फ़र्ज़ी मामले में फंसाकर जेल भेज दिया था। जेल में हालत खराब होने के बाद अस्पताल ले जाया गया था उसी दौरान मौत हो गई थी।
क्या है पूरा मामला : उन्नाव के माखी गांव की 17 वर्षीय नाबालिक ने उन्नाव से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप लगाया था कि 4 जून 2017 को अपने उन्नाव स्थित आवास पर उसके साथ दुष्कर्म किया था। शशि सिंह पीड़िता को नौकरी दिलाने का झांसा देकर साथ ले गयी थी।
पीड़िता ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने मि की थी लेकिन सत्ता पक्ष में बैठे बीजेपी विधायक की हनक के चलते पुलिस ने कुछ नही किया यहाँ तक तहरीर लिखने से पीछे भागती रही। जिसके बाद पीड़िता ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की थी।
#CM योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेकर मामले को सीबीआई को सौंप दिया था।
आज की सत्ता - नितेश चौधरी पत्रकार,रायबरेली
#CBI ने सेंगर व #शशि_सिंह को आरोपी बनाया है।
इस मामले में सीबीआई ने #पास्को_एक्ट लगाया है। अपहरण कर दुराचार की धारा 363, 366, 376 व जान से मारने की धमकी में धारा 506 व पास्को में सेक्शन 3 व 4 के तहत चार्जशीट दाखिल की गई। पास्को एक्ट में 7 साल से लेकर #उम्रकैद व अर्थदंड का भी प्रावधान है।
Bjp विधायक के भाई #अतुलसिंहसेंगर समेत चार अन्य आरोपियों पर चलेगा हत्या का केस।
ज्ञात हो कि पीड़िता के पिता को अतुल सिंह व उसके गुंडो ने पीट पीट कर फ़र्ज़ी मामले में फंसाकर जेल भेज दिया था। जेल में हालत खराब होने के बाद अस्पताल ले जाया गया था उसी दौरान मौत हो गई थी।
क्या है पूरा मामला : उन्नाव के माखी गांव की 17 वर्षीय नाबालिक ने उन्नाव से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप लगाया था कि 4 जून 2017 को अपने उन्नाव स्थित आवास पर उसके साथ दुष्कर्म किया था। शशि सिंह पीड़िता को नौकरी दिलाने का झांसा देकर साथ ले गयी थी।
पीड़िता ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने मि की थी लेकिन सत्ता पक्ष में बैठे बीजेपी विधायक की हनक के चलते पुलिस ने कुछ नही किया यहाँ तक तहरीर लिखने से पीछे भागती रही। जिसके बाद पीड़िता ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की थी।
#CM योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेकर मामले को सीबीआई को सौंप दिया था।
आज की सत्ता - नितेश चौधरी पत्रकार,रायबरेली
Post A Comment: