सिद्धार्थनगर अवैध खनन प्रशासन मौन। भू माफिया राजस्व विभाग को लगा रहे चूना तहसील नौगढ़ एवम डीएम सिद्धार्थ नगर से की जा चुकी है शिकायत ।कार्यवाही कुछ नही केवल भरोसा दिया जा रहा है ग्राम खलीलपुर टोला गौहनिया थाना मोहाना तहसील नौगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश गौहनीया मंदिर के सामने पोखरे की अवैध रूप से खुदाई रमेश चन्द्र चौधरी द्वारा कराया जा रहा है।ग्राम ख़लीलपुर टोला गौहानिया थाना मोहाना तहसील नौगढ़ गौहानिया मंदिर के सामने पोखरा गाटा संख्या 1346 में अवैध खनन करने वालो पर शिकायत करने पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नही हुए और मौके पर कोई अधिकारी नहीं आये।शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं। भू माफिया सरकार को लगा रहे चूना । ग्राम ख़लीलपुर तप्पा घोष तहसील व परगना नौगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश गाटा संख्या 1346 गौहनिया पोखरे में अवैध खनन।खनन की मिट्टी बेची जा रही है। तहसील प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा कार्य।
ब्यूरो सिद्धार्थ नगर- आज की सत्ता
Post A Comment: