जम्मु:--राज्य जम्मु कश्मीर के विभिन्न इलाकों में भारी वर्षा तूफान ने फसलों को काफी नुकसान पहूंचाया है।फसलों के साथ साथ फलों को भी काफी नुकसान पहोंचा है। सोमवार बाद दुपहर जम्मु के जिला डोडा, जिला रामबन, के विभिन्न इलाकों में शामिल कास्तिगढ़,धंदल, गोरमूल, कुढ़ धार, राजगढ़, भागवाह, के इलावा विभिन्न इलाकों में तूफानी बारिश हुई, जिस से इस तूफानी वर्षा के कारण फसलों, फलों, को काफी नुकसान हुआ, भारी नुकसान के बाद जनता ने विभाग कृषि से मुआवज़े की माँग की है।
ब्यूरो जम्बू -आज की सत्ता न्यूज़
Post A Comment: