आज की सत्ता ब्यूरो शाहजहांपुर : तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने लगभग पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। वहीं घर के बाहर निकली एक बच्ची जलभराव के कारण नाले में फिसल गयी। नाले के तेज बहाव में वह काफी दूर तक बहती चली गयी। तभी मोहल्ले के कुछ लोगों ने यह देख लिया और दौड़कर उसको नाले से बाहर निकाला गया। गम्भीर दशा में उसको प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
थाना रोजा के मोहल्ला आदर्श नगर कालोनी निवासी पवन की पांच वर्षीय पुत्री बॉबी आज सुबह घर के बाहर खेलने निकली और पानी में खेलते - खेलते नाले में चली गयी। एक गोते के बाद नाले का तेज बहाव उसको बहा ले गया। तभी घर के बाहर खड़े कुछ लोगों ने बच्ची को नाले में गिरते देख लिया और शोर मचाकर दौड़ पड़े। फिर भी बच्ची को पानी में कई गोते लग गये और काफी दूर पर जाकर नाले से निकाला जा सका। उसको हालत गम्भीर होने पर एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई है।
Post A Comment: