उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 28 जून 2018 में संशोधन करते हुए प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय डिप्लोमा धारी अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दिए जाने के संबंध में बीटीसी प्रशिक्षु मोर्चा द्वारा माननीय प्रधानमंत्री एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी लहरपुर को सौंपा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या के निस्तारण करवाने की मांग की ।इस मौके पर मो० हाशिम अंसारी (जिला मीडिया प्रभारी संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा बीटीसी 2015) ने कहा कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत शिक्षकों की न्यूनतम योग्यता निर्धारित करने के लिए नामित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से जारी की गई संशोधित अधिसूचना का संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा एवं BTC वेलफेयर एसोसिएशन पूर्ण रुप से विरोध करती है। उन्होंने भारत सरकार को संबोधित कर पत्र जारी करते हुए MHRD के दिनांक 10 सितंबर 2012 में वर्णित शर्तों को उत्तर प्रदेश राज्य के परिपेक्ष में लागू रखा जाए जिससे बीटीसी/डीएलएड अभ्यार्थियों के साथ न्याय हो सके ।प्रतीक तिवारी (सह सचिव ऑल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन सीतपुर) ने कहा कि B.ed अभ्यर्थियों को पूर्णतया इस अधिसूचना से अवैध /अलग किया जाये,एवं BTC को पूर्ण रूप से भर्ती में सम्मिलित किया जाये।उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती में बीएड डिग्रीधारकों के सम्मिलित किए जाने के संबंध में जो अधिसूचना जारी हुई है हम इसका पूर्णतया विरोध करते हैं, उन्होने यह भी कहा कि प्राथमिक विद्यालय में नियुक्ति का अधिकार सिर्फ बीटीसी प्रशिक्षुओं का हैं और बी.एड वालो को जूनियर और माध्यमिक विद्यालयों में ही मौका मिलना चाहिए।
इसके पश्चात मो० अय्यूब (तहसील प्रभारी संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा 2017) ने कहा कि शिक्षक भर्ती के नियमों को पूर्व की भांति रखा जाए उन्होंने कहा कि 2019 तक प्रदेश में भारी संख्या में बीटीसी प्रशिक्षु होंगे जो कि इस नई अधिसूचना के अनुसार बेरोजगार होंगे ऐसे में यदि B.ed वालों को भर्ती में सम्मिलित किया जायेगा तो बीटीसी वालों के साथ अन्याय होगा बीटीसी वालों का हक मारकर B.ed वालों को मौका दिया जा रहा है इस मौके पर मो० हाशिम अंसारी (जिला मीडिया प्रभारी संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा बीटीसी 2015), मो० अय्यूब (तहसील प्रभारी संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा 2017), प्रतीक तिवारी (सह सचिव ऑल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन सीतापुर), सुधांशु शेखर, मानस शुक्ला, अमन अहमद, योगेश गौतम, विवेक सिंह, अवधेश यादव, मो० दानिश, आलोक, अक्षय कुमार, दीपक गुप्ता, मनीष वर्मा, अनुभव शुक्ला, आशीष वर्मा समेत BTC प्रशिक्षु उपस्थित रहे ।
आज की सत्ता
ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट
Post A Comment: