(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट



लालगंज/रायबरेलीl कोतवाल संजय मौर्य ने बेहतर पुलिसिंग का वादा करते हुए कहा कि सज्जनों से सहृदयता और दुष्टों के साथ सख्ती से पेश आयेगी पुलिस.हाल ही में चार्ज संभालने वाले प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य पड़ोसी जनपद से आये हैं.काफी पहले वे सरेनी थाने में बतौर दारोगा काम कर चुके हैं.लालगंज क्षेत्र में बीते दिनों कई ताबड़तोड़ घटनाएं हुयी थीं.कोतवाल संजय मौर्य ने कहा कि जल्द ही घटनाओं का खुलासा हो जायेगा.उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप बेहतर कानून व्यवस्था और साफ नीयत पुलिसिंग हमारी प्राथमिकता होगीl
Share To:

Post A Comment: