आज की सत्ता शाहजहाँपुर : बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बन्डा मे परिवार नियोजन लाजिस्टिक प्रबंधन सूचना प्रणाली के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. संदीप शुक्ला ने किया ।कार्यक्रम मे प्रशिक्षक फार्मासिस्ट रामजीवन वर्मा ने आशाओ को बताया कि यह सूचना प्रणाली वेब आधारित, मोवाइल ऐप आधारित और एस एम एस आधारित एप्लिकेशन है,राष्ट्रीय स्तर से आशा स्तर तक गर्भनिरोधक वस्तुओ की जानकारी तुरंत उपलब्ध होगी, वस्तुओं की स्थिति का पूर्वानुमान , मुख्य सूचकों के लिए एस एम एस एलर्ट, कार्यक्रम की समीक्षा के लिए अपने आप रिपोर्ट बनाने आदि की सुविधा होगी । डा संदीप शुक्ला ने बताया कि इस प्रणाली से आपूर्ति के असतुलित होने एवं स्टाक खत्म होने की स्थिति को कम करने आपूर्ति श्रखला पर प्रभावी नियंत्रण, कागजी कामकाज कम करने आदि का कार्य किया गया है । चिकित्सा अधीक्षक डा मनोज कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन मे आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम मे आशाओ ने सूचना प्रणाली के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त की । कार्यक्रम मे डा. रईसुल हसन अंसारी, डी एच विवेक वर्मा , बी सी पी एम फरहा बी , नवीन दीक्षित , योगेंद्र सिह , राहुल वर्मा व तमाम आशाए मौजूद रही । कार्यक्रम का संचालन राजीव शुक्ला ने किया । उन्होंने सितंबर माह से चलने वाले कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के बारे मे भी जानकारी दी।
रिपोर्टर राजीव कुशवाहा बंडा शाहकहांपुर
रिपोर्टर राजीव कुशवाहा बंडा शाहकहांपुर
Post A Comment: