आज की सत्ता शाहजहाँपुर ; जलालाबाद के पूर्व विधायक नीरज मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 जुलाई को प्रस्तावित किसान कल्याण रैली के लिए धुंआधार प्रचार प्रसार में झोंकी पूरी ताकत, पूरे विधानसभा में असंख्य होर्डिंग्स, प्रचार गाड़िया, नगर में प्रचार हेतु विज्ञापन वाहन, जनसंपर्क इत्यदि से  रैली के लिए जनता व किसानों को अधिक से अधिक संख्या में ले चलने को प्रयासरत, 
   प्रधानमंत्री के किसानों के हित में की जा रही किसान कल्याण रैली में उनके विचारों को सुनने का मौका अधिक से अधिक किसानों व जनता को मिले इसके लिए पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज मौर्य ने धुंआधार जनसंपर्क कर व प्रचार इत्यादि के माध्यम से जलालाबाद विधानसभा से अधिक से अधिक संख्या जुटाने के लिए कोई कसर बाकी नही रखी है 21 जुलाई को प्रधानमंत्री रौजा रेलवे ग्राउंड शाहजहाँपुर  में किसान कल्याण रैली करेगे।
आज की सत्ता जलालाबाद से सौरभ कुशवाहा की रिपोर्ट


Share To:

Post A Comment: