(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट

लखनऊ-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर भले सभी
VIP और VVIP ने अपनी लाल और नीली बत्तियों को उतार दिया हो लेकिन अभी भी ऐशे लोग है जो प्रधानमंत्री जी की बात से शायद कोई वास्ता नही रखते है ।
बी जे पी नेता ही मोदी जी के वी आई पी कल्चर के खात्मे वाले अभियान को खत्म होने ही नही देना चाहते है ।
मामला इस बार उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर का है जंहा वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र कर्णवाल के बेटे अनिरुद्ध को थाना पल्लवपुरम की मोदीपुरम चौकी पर लग्ज़री गाड़ी के साथ पकड़े जाने की जानकारी प्रकाश में आई है। सहारनपुर के ही युवक द्वारा पुलिस वाहन डायल100 पर सूचना दी गयी तो दो गाड़ियों ने उसे घेर कर चौकी पहुंचाया। पिता राजेन्द्र कर्णवाल द्वारा जहां उसे अर्ध विक्षप्त बताया है वहीं थाना प्रभारी पल्लव पुरम दिलीप कुमार शर्मा ने बताया है कि पकड़ी गई लग्ज़री गाड़ी नम्बर यू के 07बीबी/4904 पर जहां उप मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गृह एवम खनन विभाग लिखा है वहीं लाल बत्ती भी लगाई गई है, जिसके संबंध में परिजनों को अवगत करा दिया गया है तथा वरिष्ठ अधिकारियों को भी जानकारी दी गयी है। नियमानुसार कार्यवाही अवश्य की जाएगी, यदि व्यक्ति होश में नही है तो परिजनों को तो होश है जो इस तरह लोगो को भ्रमित कर रहा है
Share To:

Post A Comment: