रायबरेली- विकास खण्ड संताव के ग्राम पंचायत बरउवा मे ग्राम प्रधान संगीत निर्मल के द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस कनेक्शन बांटे गये,गैस कनेक्शन पाने वाले वाले लाभार्थियों मे आशा पत्नी राधेश्याम,कलावती पत्नी संतोष,गुड्डी पत्नी सिद्धीनाथ,फूलदुलारी पत्नी जमुनाप्रसाद,लक्ष्मी पत्नी पप्पू अन्य ग्रामीणों को लाभ दिया गया है,व ग्राम प्रधान संगीत निर्मल ने कहा की सरकार द्वारा मिल रही सभी प्रकार योजनाओं को जनता तक पहुंचाना ही मेरा प्रथम लक्ष्य है,किसी के साथ कोई भेदभाव नही किया जायेगा जनता का हक जनता तक पहुंचाना ही ग्राम सभा के मुखिया का कार्य होता है,आप को बता दें गांव के चहुमुखी विकास के लिये ग्राम प्रधान सदैव तत्पर पर रहते है,इस मौके अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।।
नितेश चौधरी
पत्रकार रायबरेली
आज की सत्ता
Post A Comment: