पाटन थाना के गांव शयामपुरा मंदिर पुजारी गोपाल शर्मा पर बुधवार को सुबह कुछ लोगो ने लाठी व कुल्हाडी वार कर जानलेवा हमला किया। पुजारी का दोष केवल इतना ही था की उसने मंदिर के पास खुले मे ष्षौच के लिए मना कर दिया। इसी बात को लेकर गांव के कुछ युवको ने बुधवार को सुबह पुजारी पर कुल्हाडी से हमला की दिया। मामले के अनुसार ईमलोहा निवासी गोपाल शर्मा ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि गोपाल धाम डूंगरी मंदिर श्यामपुरा मे महंत बृजेशदास के महाराज के साथ रहकर मंदिर की सेवापुजा करता है। पिछले कई दिनो से मंदिर परिषर मे कुछ लोग आदि करते थे तथा लकडियां काट कर ले जाते थे। इन लोगो को कई बार मना करने के बावजूद भी वे नही मान रहे थे जिसको लेकर बुधवार सुबह जयसिंह, बलबीर,दुलीचन्द, फूलचन्द, सहित आधादर्जन लोग मंदिर मे आये तथा गोपाल के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। बीच बचाव करने आये महंत बृजेष दास के साथ भी मारपीट की जिन्होने मंदिर परिसर मे घुस कर अपनी जान बचाई । मामले की रिपोर्ट पाटन थाने मे दर्ज करवाई गई है।
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान |
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान |
Post A Comment: