(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट

 लखनऊ

 पुराने लखनऊ में कन्हैयालाल रस्तोगी के घर इनकम टैक्स की टीमों ने मंगलवार को की थी छापेमारी
छापेमारी के दौरान पिता कन्हैयालाल रस्तोगी के पुश्तैनी घर से बरामद हुआ था 8 करोड़ कैश, 87 किलो सोने के बिस्कुट और 2 किलो जेवरात

बेटे संजय रस्तोगी के ठिकाने से बरामद हुई नकदी में 1.05 करोड़ कैश और 3.6 करोड़ के बिस्कुट जब्त
2000, 500 के अलावा 100 के गड्डी पैक पुराने नोट भी मिले

 90 किलो बुलियन बिस्कूट का सूटकेस उठाने में अफसरों को आये पसीने
मीडिया में छापेमारी की तस्वीरें वायरल होने से इनकम टैक्स के आला अफसर नाराज
अब छापा मारने वाली टीम अफसरों के रडार पर छापे में शामिल इनकम टैक्स कर्मियों की स्कैनिंग होगी
मंगलवार को पुराने लखनऊ के दो ठिकाने पर कन्हैयालाल रस्तोगी और उनके बेटे राजीव संजीव रस्तोगी के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने मारा था छापा


Share To:

Post A Comment: