अमेठी (शुकुल बाजार) नया शिक्षा सत्र एक अप्रैल से ही शुरू हो गई। वह महीना बीता, फिर ग्रीष्म अवकाश, फिर पहली जुलाई को स्कूल पुन: खुल गया, परंतु किताबों का कुछ पता नहीं था। जिसकी वजह से परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था प्रभावित हो रहा था। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों को बुधवार को लंबे इंतजार के बाद उन्हें नई ड्रेस व किताबें बांटी गई। जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व जगदीशपुर से विधायक सुरेश पासी मौजूद रहे। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ मिलकर बच्चों को ड्रेस वितरित की। सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व जगदीशपुर से विधायक सुरेश पासी मौजूद रहे। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ मिलकर बच्चों को ड्रेस वितरित की। सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी
Post A Comment: