रिपोर्ट ,  प्रमोद  सिंह  / मनोज सिंह


अस्पताल निर्माण की कार्यदायी संस्था ने प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शीघ्र निर्माण शुरू करने की बात कही है।

 विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की पहल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषित 100 बेड के अस्पताल निर्माण की घोषणा की थी, जिसके लिए 10 करोड़ रुपए की  पहली किस्त जारी होने पर सीएनडीएस कार्य दायी संस्था की तकनीकी टीम ने प्रस्तावित स्थल में मृदा परीक्षण का कार्य बुधवार को शुरू किया।

इस टीम का नेतृत्व कार्यदायी संस्था के स्थानिक अभियंता नितेश यादव ने किया। उन्होंने बताया कि वह मृदा परीक्षण की रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराएंगे वहीं कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक के.के. पटेल ने कहा कि मृदा परीक्षण के बाद निर्माण की डिज़ाइन तैयार की जाएगी ।

टेंडर प्रक्रिया पूरी कर के यथा शीघ्र ही निर्माण कार्य को तेज गति से प्रारंभ कराया जाएगा।
Share To:

Post A Comment: