आज की सत्ता न्यूज़



इंदौर २ अगस्त ।इंदौर के व्यस्तम बाज़ार एम् जी रोड   स्थित इंस्पायर शोरूम से दो करोड़ रुपये कीमत के  मोबाइल चोरी हो गए। जानकारी के मुताबिक देर रात नकाबपोश बदमाशों ने शटकर उठाकर महंगे मोबाइल चुरा लिए। पुलिस के अनुसार घटना देर रात 2:30 बजे की है, जब चौकीदार कहीं गया था और इतनी चोरों ने मोबाइल स्टॉक पर हाथ साफ कर लिया।चोरी गए मोबाइलों की कीमत दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आठ चोर दुकान में घुसे थे, वे ऐपल सहित अन्य महंगे ब्रांड के मोबाइल सहित अन्य सामान भी ले गए। यह भी बताया जा रहा है कि दो दिन पहले की शोरूम में मोबाइल का नया स्टॉक आया था, ऐसे में इस चोरी का शक उन्हीं पर जा रहा है जिन्हें इसकी जानकारी थी।...

आज की सत्ता
अखिलेश मौर्या
न्यूज़ रिपोर्टर
इंदौर म .प्र
Share To:

Post A Comment: