जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस ने आज एक ट्रैक से 50 किलो हेरोइन बरामद की जिसकी अन्तरष्ट्रये बाजार में 250 करोड़ रुपए है।


पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर व उसके सह चालक को  गिरफ्तार कर लिया है व उनके खिलाफ NDPS की धाराओ में मामला दर्ज कर लिया है।


आई जी जम्मू एस डी जामवाल ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने त्रिकुटा नगर पर होटल रेडिसन ब्लू के सामने खड़े एक ट्रक की संदिग्द अवस्था दखकर उसके चालक से पूछताछ की गई जिसने सख्ती बरतने पर बताया कि उसने केबिन में हीरोइन के 51 पैकेट छुपा रखे है।


दोनो ने अपनी पहचान गुरजीत सिंह और रवि कुमार निवासी जम्मू बतायी जिसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गाड़ी की तलाशी लेकर उसमें से हीरोइन के 51 पैकेट बरामद किये गये जिनका वजन करीब 50 किलो है।


फिलहाल नशे की इतनी बड़ी व महँगी खेप मिलने के बेस्ड इसके नार्को टेररिज्म वाले एंगल को खंगालने का काम जारी है।
Share To:

Post A Comment: