-मृतकों के परिजनों को आरटीजीएस के माध्यम से 4-4 लाख की दी गई धनराशि
शाहजहाँपुर। विकास खण्ड ददरौल के शाहबाजनगर क्षेत्र के ग्राम बेहटा मजरा निवासी धर्मजीत पुत्र लालाराम बीते दिवस 6 अगस्त को खेत में बने नलकूप के बोरवेल के गड्ढे में पड़ी खाद की खाली बोरी निकालने के लिए घुसे थे। जिनकी जहरीली गैस के कारण दम घुटने लगा। उन्हें बचाने के लिए गुरूप्रीत सिंह पुत्र स्व. सुरेन्द्र सिंह की भी बोरवेल के गड्ढें में घुस गये। किन्तु वह भी जहरीली गैस के शिकार हो गये। जिससे दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिनके परिवार वालों से मिलने के लिए नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने उनके घर पहुँचकर दोनों परिवार वालों को 4- 4 लाख के आरटीजीएस के माध्यम से धनराशि का ट्रांन्सफर कर अनुगृह अनुदान देते हुए परिवार वालों को सान्तवना दिलाई। इस अवसर पर एएसपी सिटी, उपजिलाधिकारी सदर एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment: