कन्नौज विमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट
आज दोपहर विसैनेपुरवा गांव के ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आय उनका कहना है कि हमारे गांव में विजली आने के साथ भारी मात्रा में कनेक्शन कराए गए लेकिन आज तक कई बार सूचना के बाद गांव पहुंची टीम ने विना मीटर लगाए चले गए अब ग्रामीणों का कहना है कि विल अधिक आता है मीटर लग जाता तो विल कम आता वही विसैने पुर्वा गांव में ऊबड़ खावड़ गलियां टूटी नालियों से गालियों में पानी भर जाता है जिससे मजवूर होकर पानी कीचड़ में घुसकर निकलना पड़ता है वही पानी भर जाने से अधिक मच्छर पैदा होकर वीमारियो को दावत दे रहे है ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द समस्याओं का समाधान न किया गया तो तहसील जाकर प्रदर्शन करेगे इस मौके पर चन्द्रशेखर नरायन अनिल कुमार रामशंकर छक्कीलाल इन्द्रपाल कल्लू दिगम्वर पप्पू राकेश वीरेन्द्र जसकरन रावेन्द ओमप्रकाश सहित कई ग्रामीण प्रदर्शन में मौजूद रहे
आज दोपहर विसैनेपुरवा गांव के ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आय उनका कहना है कि हमारे गांव में विजली आने के साथ भारी मात्रा में कनेक्शन कराए गए लेकिन आज तक कई बार सूचना के बाद गांव पहुंची टीम ने विना मीटर लगाए चले गए अब ग्रामीणों का कहना है कि विल अधिक आता है मीटर लग जाता तो विल कम आता वही विसैने पुर्वा गांव में ऊबड़ खावड़ गलियां टूटी नालियों से गालियों में पानी भर जाता है जिससे मजवूर होकर पानी कीचड़ में घुसकर निकलना पड़ता है वही पानी भर जाने से अधिक मच्छर पैदा होकर वीमारियो को दावत दे रहे है ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द समस्याओं का समाधान न किया गया तो तहसील जाकर प्रदर्शन करेगे इस मौके पर चन्द्रशेखर नरायन अनिल कुमार रामशंकर छक्कीलाल इन्द्रपाल कल्लू दिगम्वर पप्पू राकेश वीरेन्द्र जसकरन रावेन्द ओमप्रकाश सहित कई ग्रामीण प्रदर्शन में मौजूद रहे
Post A Comment: