(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट
साहब यहां भी ध्यान जरा दीजिए
रायबरेली मुंशीगंज संपर्क पुराना जर्जर पुल सई का जिसके ऊपर से पानी बहने लगा वहां बेरोकटोक लोग आ जा रहे हैं कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है शासन का ध्यान शायद अभी इस ओर नहीं गया है कि स्कूल से आने जाने वाले बच्चे ऊपर से आते जाते हैं ।
और हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना इस तेज धारा में अनजान लोग भी गुजरते हैं ।
जी हां हम बात कर रहे हैं मुंशीगंज के पुराने पुल की जो मुंशीगंज को सीधा रायबरेली से जोड़ता है वहां की स्थिति ये हो गई है कि सई का पानी पुल के ऊपर से बहने लगा है और लोग लुत्फ उठाने के लिए जान को जोखिम में डालकर उस पर से गुजर रहे हैं शायद प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं गया है यहां बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है क्योंकि गहराई यहां बहुत ज्यादा है और बड़ी दुर्घटना हो सकती।
लोगो की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए जिला अधिकारी ने वहाँ पर बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दे दिए है ताकि कोई व्यक्ति आ न जा सके और लोग सुरक्षित रहे।
साहब यहां भी ध्यान जरा दीजिए
रायबरेली मुंशीगंज संपर्क पुराना जर्जर पुल सई का जिसके ऊपर से पानी बहने लगा वहां बेरोकटोक लोग आ जा रहे हैं कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है शासन का ध्यान शायद अभी इस ओर नहीं गया है कि स्कूल से आने जाने वाले बच्चे ऊपर से आते जाते हैं ।
और हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना इस तेज धारा में अनजान लोग भी गुजरते हैं ।
जी हां हम बात कर रहे हैं मुंशीगंज के पुराने पुल की जो मुंशीगंज को सीधा रायबरेली से जोड़ता है वहां की स्थिति ये हो गई है कि सई का पानी पुल के ऊपर से बहने लगा है और लोग लुत्फ उठाने के लिए जान को जोखिम में डालकर उस पर से गुजर रहे हैं शायद प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं गया है यहां बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है क्योंकि गहराई यहां बहुत ज्यादा है और बड़ी दुर्घटना हो सकती।
लोगो की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए जिला अधिकारी ने वहाँ पर बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दे दिए है ताकि कोई व्यक्ति आ न जा सके और लोग सुरक्षित रहे।
Post A Comment: