बहराइच रिसिया विकासखंड क्षेत्र में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय अधीक्षक के आवास पर लिपिक कब्जा बनाकर पूरे परिवार सहित रह रहे हैं बताया जा रहा है कि लिपिक के दबंगई के चलते सभी बच्चे परेशान नजर आ रहे थे बच्चों ने बताया की दोपहर का खाना लिपिक के द्वारा सही दिया जाता है तो शाम के खाने में लिपिक बहुत सारी गड़बड़ियां करवा देते हैं बच्चों ने बताया कि लिपिक पूरे परिवार समेत यहीं पर रहते हैं इसीलिए हम लोग किसी अधिकारी से शिकायत करने से डरते हैं आज दोपहर के खाने में कच्ची रोटी वाह दाल पानी जैसी मिलती है और सब्जी में पानी डाल देते हैं इसीलिए आए दिन हम सभी लोग बीमार रहते हैं बच्चों ने यह भी कहा कि प्रशासनिक अधिकारी केवल दिन में चेक करने के लिए आते हैं रात का खाना इस तरीके  से दिया जाता  है एक बार कुत्ता भी उसे नहीं खाएगा सोचने का विषय यह है कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के लिपिक के द्वारा ऐसा क्यों किया जा रहा है लिपिक खुद अधीक्षक आवास को दबंगई के बल पर कब्जा बनाकर स्वयं बैठा है इसलिए कि बच्चों को सही भोजन ना मिले और मिठाई हमेशा ठेकेदारों से मिलती रहे।


खबर आज की सत्ता  बहराइच से ब्यूरो चीफ आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share To:

Post A Comment: