(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट
शिवगढ़ /रायबरेली
लगातार हो रही बारिश के चलते अब किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिखाई देने लगी हैं। किसान मजदूर परेशान कि अपना और बच्चों का पालन पोषण कैसे हो पायेगा । क्योंकि लगातार हो रही बारिश ने कई वर्षो बाद बाढ़ जैसे हालात बना दिए है ।क्षेत्र के किेसान बड़ी मसक्कत के बाद खेतो में धान की पौध लगा ही पाये थे कि इंद्रदेव ने बिना रहम लगातार बारिस कर किसानो के अरमानो पर पानी फेर दिया।जो किसान खेत लगवाकर राहत की साँस ले रहे थे लगातार बारिस ने उन्हें भुखमरी की कगार पर ला दिया।
रामफेर, सहजु,अंगनु,पन्नालाल,पंचमआदि ने बताया कि तराई क्षेत्र वाले सभी खेत पूरी तरह से डूब चुके हैं और जो ऊंचाई वाले खेत बचे हैं उनमें सांड आतंक फैलाए हैं जो रात में झुंड के झुंड आकर पूरा का पूरा खेत चर जाते हैं अब तो भगवान ही मालिक है क्योंकि आधी फसल चली गई बाढ़ मा आधी चली जाई छुट्टा सांड मा।।लोगो के अनुसार यदि ऐसे ही एक दो दिन और बारिस हुई तो पानी घरो में आ जायेगा अभी तो फसल ही डूबी है जिससे खाने के ही लाले पड़ेंगे फिर रहने के बारे में भी सोचना पड़ेगा।भगवान ही मालिक है।।
शिवगढ़ /रायबरेली
लगातार हो रही बारिश के चलते अब किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिखाई देने लगी हैं। किसान मजदूर परेशान कि अपना और बच्चों का पालन पोषण कैसे हो पायेगा । क्योंकि लगातार हो रही बारिश ने कई वर्षो बाद बाढ़ जैसे हालात बना दिए है ।क्षेत्र के किेसान बड़ी मसक्कत के बाद खेतो में धान की पौध लगा ही पाये थे कि इंद्रदेव ने बिना रहम लगातार बारिस कर किसानो के अरमानो पर पानी फेर दिया।जो किसान खेत लगवाकर राहत की साँस ले रहे थे लगातार बारिस ने उन्हें भुखमरी की कगार पर ला दिया।
रामफेर, सहजु,अंगनु,पन्नालाल,पंचमआदि ने बताया कि तराई क्षेत्र वाले सभी खेत पूरी तरह से डूब चुके हैं और जो ऊंचाई वाले खेत बचे हैं उनमें सांड आतंक फैलाए हैं जो रात में झुंड के झुंड आकर पूरा का पूरा खेत चर जाते हैं अब तो भगवान ही मालिक है क्योंकि आधी फसल चली गई बाढ़ मा आधी चली जाई छुट्टा सांड मा।।लोगो के अनुसार यदि ऐसे ही एक दो दिन और बारिस हुई तो पानी घरो में आ जायेगा अभी तो फसल ही डूबी है जिससे खाने के ही लाले पड़ेंगे फिर रहने के बारे में भी सोचना पड़ेगा।भगवान ही मालिक है।।
Post A Comment: