मध्यप्रदेश: महिला जागृति अभियान विश्व मानवाधिकार परिषद भारत के समस्त कार्य कर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए ।
कार्यक्रम शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय मो में किया गया जिसमें मुख्य अथिति गोहद sdop उपेंद्र दीक्षित अब्दुल हमीद प्रदेश अध्यक्ष हसमत अली प्रदेश सचिव जिला अध्यक्ष सुभाष यादव प्रदेश मीडिया प्रभारी इमरान अली खान मोहम्मद शकील खान सुरजीत सिंह अलताप खान डॉ कामिनी जी आदि मंच पर मंचा सीन हुई ।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को पूजा अर्चना कर किया गया ।कार्यक्रम में जन संवाद के द्वारान जन संवाद में तीन बेटियों ने बताई अपनी अपनी परेसानी ।प्रथम छात्रा मोहनी परिहार ने कहा पुलिस सही समय अनुसार अगर गस्त करे तो स्कूल के आस पास आसामाजिक तत्वों का जो जमघट रहता है ।उसको हटाया जा सकता है ।साथ ही पुलिस को स्कूल टाइम में ओर छुट्टी के समय बेटियों की सुरक्षा को देखते हुए ।गस्त नियमित करना चाहिए जाना चाहिए ।द्वितीय बेटी अंजली शर्मा ने कहा मो छेत्र में नई सड़क का निर्माण कार्य हुआ है ।उस सड़क पर पुलिया बनाई गई है ।उस पुलिया पर बैठने बाले आसामाजिक तत्वों के द्वारा छात्राओं को फब्तियां कशी जाती है ।अगर छात्राएं ग्रुप में न हो तो अकेली छात्रा के साथ छेड़खानी भी कर दी जाती है ।तृतीय छात्रा ने शिक्षा विभाग के ऊपर उठाया सवाल छात्रा मोना क्लास 11 जिसने बताया शासकीय स्कूल में नही आते अतिथि शिक्षक जिससे सभी बच्चो की पढ़ाई चौपट हो रही है ।स्कूल में टीचर भी क्लास सही अटेंड नही करते इन्ही कारण से मो की छात्राओं का अध्यन अधूरा रह जाता है ।
मुख्य अतिथि sdop के द्वारा छात्राओं की परेसानी को देखते हुए ।थाना प्रभारी मो को स्कूल के आस पास ओर बेटियों की देख भाल के लिए पुलिस पार्टी नियमित गस्त करेगी ।साथ ही सूचना मिलने पर बेटियों की सुनवाई तत्काल की जाएगी ओर उनकी सूचना पर उनका नाम भी गुप्त रखा जायेगा ।
जन संवाद कार्यक्रम में प्रथम छात्रा मोहनी परिहार ने पुलिस की मदद की मांग कर sdop सर का दिल भी जीत लिया जिसको विश्व मानव अधिकार परिषद के द्वारा निडर छात्रा के नाम से प्रसंसा पत्र भी भेट कर बेटियों को संबल देने की बात कही ।
करीव 300 छात्राओं को कॉपी पेंशल वितरित की गई और महिला अपराध पर अंकुश लगे इस के लिए निशुल्क टोल फ्री नम्बर 1098 1090 की भी उपलब्धता के बारे में बताया ।साथ ही वरिष्ट अधिकारियों के संज्ञान में परेसानी अवगत कराने के लिए पुलिस का कंट्रोल नम्बर भी बताया 70 49 12 00 50 ।जिस पर महिला अपराध या आसामाजिक तत्वों की जानकारी साथ ही घटना की जानकारी देकर पुलिस परिवार से मदद ली जा सके ।डीबीसी24 जन संबाद जागरूकता अभियान का यही उद्देश है ।बच्चे पड़ेंगे तभी तो हम जिले को आदर्श बना पायेएगे ।आदर्शता लाना है ।तो अज्ञानता को दूर भगाना है ।जागरूकता के बारे में प्रदेश मीडिया प्रभारी इमरान अली खान ने नमस्ते जी की पहल की सभी बच्चो से जय हिंद नमस्ते जी करने की अपील की ।आओ आप भी शहर को आदर्श बनाने की कड़ी में एक महत्वपूर्ण हिस्सा बने ।
Post A Comment: