श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बहराइच श्री सभाराज द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) श्री अजय प्रताप ,व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय श्री अरुण चन्द्र के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव के कुशल नेतृत्व में दिनांक 03.08.2018 को थाना क्षेत्र के गुल्लवीर रेलवे क्रासिंग पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन की चेकिंग के दौरान एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल व अभियुक्तगण गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगण ने गाड़ी को 01/08/2018 को अग्रसेन चौक से चोरी करना बताया। इस सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 186/18 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत होना पाया गया । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर एवं मोटरसाइकिल को हिरासत पुलिस में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण -
01- साहिद अली उर्फ भूरे पुत्र पुल्लू, नि0- गुल्लवीर कालोनी, थाना- दरगाह शरीफ , जिला-बहराइच
02-इमरान पुत्र जाकिर नि0- गुल्लवीर कालोनी, थाना- दरगाह शरीफ , जिला-बहराइच
03- शिवम सिंह पुत्र विष्णु सिंह नि0- गुल्लवीर कालोनी, थाना- दरगाह शरीफ , जिला-बहराइच
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 186/18, धारा 379/411 भा0द0वि0, थाना- दरगाह शरीफ, बहराईच
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
1.उ0नि0 धीरेंद्र कुमार मिश्र, थाना- दरगाह शरीफ बहराइच।
2 का0 सनत कुमार शुक्ला, थाना- दरगाह शरीफ, बहराइच।
3.का0 मो0 फहीम , थाना- दरगाह शरीफ, बहराईच।
आज की सत्ता बहराइच से ब्यूरो चीफ आशीष कुमार की रिपोर्ट
गिरफ्तार अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण -
01- साहिद अली उर्फ भूरे पुत्र पुल्लू, नि0- गुल्लवीर कालोनी, थाना- दरगाह शरीफ , जिला-बहराइच
02-इमरान पुत्र जाकिर नि0- गुल्लवीर कालोनी, थाना- दरगाह शरीफ , जिला-बहराइच
03- शिवम सिंह पुत्र विष्णु सिंह नि0- गुल्लवीर कालोनी, थाना- दरगाह शरीफ , जिला-बहराइच
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 186/18, धारा 379/411 भा0द0वि0, थाना- दरगाह शरीफ, बहराईच
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
1.उ0नि0 धीरेंद्र कुमार मिश्र, थाना- दरगाह शरीफ बहराइच।
2 का0 सनत कुमार शुक्ला, थाना- दरगाह शरीफ, बहराइच।
3.का0 मो0 फहीम , थाना- दरगाह शरीफ, बहराईच।
आज की सत्ता बहराइच से ब्यूरो चीफ आशीष कुमार की रिपोर्ट
Post A Comment: