पीलीभीत- स्तिथ नेहरू ऊर्जा उद्यान में जिला कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ताओ ने धरना दिया। जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष विरेन्द्र रस्तोगी द्वारा दिये गए ज्ञापन में पुलिस अधीक्षक को संबोधित करते हुए कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पर पुरनपुर कोतवाली में फर्जी मुकदमा 27/7/18 को कराया गया उसको निरस्त किया जाए। वीरेंद्र रस्तोगी ने भारतीय जनता पार्टी के शहर विधायक पर सीधा निशाना साधा और कहा कि राजनैतिक रंजिश के चलते शांति कौर को मोहरा बना कर लिखाया गया है। धरने का संचालन करते लोकसभा अध्यक्ष संजय खान ने कहा कि हमारे अध्यक्ष पर लगा फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए अन्यथा कांग्रेस कमेटी व यूथ कांग्रेस सड़को पर उतर कर विरोध करेगी। इस ज्ञापन में कांग्रेस कमेटी के अनिल अरोड़ा, वासुदेव ठाकुर,यासीन खान, अलप संख्यक अध्यक्ष असलम अनसारी, भगवत सरन गंगवार, जगमोहन सिंघ, पुष्पा गंगवार, लाल वहादुरशर्मा, सगीर अहमद, रफीक अहमद,दुजाराम पाण्डे, कदीर, इकवाल, नजरूदीन, परवीन गंगवार, सोयव अहमद खान, फूल बाबु, शाहिद खान, बारिष अली, आशिफ एड०, अनिल चौहान, कमरूदीन, कल्लू मंजूरी, मुनेंद्र पाल सक्सेना, नरेंद्र वर्मा, लेखराज राहौर, नवीन सक्सेना डालचन्द वर्मा, हरफित सिंह, करनजित सिंघ, महारानी पाल, लखवीर सिंह आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
आज की सत्ता- ब्योरो उज़्मा पीलीभीत
Post A Comment: