कटरा 1 अगस्त (रोहित शर्मा) बुधवार को एसडीपीओ कटरा विनोद शर्मा ने गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी का दौरा कर स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों नशे के प्रति किया जागरूक और उन्होंने विद्यार्थियों से घर-परिवार मोहल्ले में भी नशेेे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कहां और उन्होंनेे कहां अगर आपकेे आसपास कोई ड्रग्स अथवा अन्य किसी प्रकार के नशीलेे पदार्थो का सेवन करता है या बेचता है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें और नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पुलिस का सहयोग करें साथ ही उन्होंने कहा विद्यार्थियोंं को अध्यापकों का आदर करना चाहिए और अध्यापक जब कक्षा में पढ़ाते हैं उस वक्त अपना सारा ध्यान पढ़ने की तरफ लगाएं उन्होंने कहा हर विद्यार्थी है कोई ना कोई प्रतिभा होती है और अपने अंदर सोई हुई प्रतिभा को बाहर निकालें कोशिश करनी चाहिए ताकि उसको एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिल सके। वही इस अवसर पर एसडीपीओ कटरा विनोद शर्मा, स्कूल के प्रिंसिपल राजेश वर्मा, कमल सिंह, अरुण जंबाल, रविंद्र सिंह, शाम लाल, सलोनी सूरी, करण गुप्ता सहित अन्य अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कटरा 1 अगस्त
विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरुक करते हुए एसडीपीओ कटरा विनोद शर्मा एवं उनको सुनते हुए स्कूली विद्यार्थी।
Post A Comment: