पीलीभीत। पीलीभीत नगर क्षेत्र के मुख्य छतरी चौराहे पर पुलिस चौकी के पास जयस्पेयर पार्ट्स की दुकान के सामने खड़ी मोटर साइकिल में आग लग गई। वहाँ उपस्थित आम जनता ने बड़ी ही होशियारी और हिम्मत से उस पर काबू पाया। पुलिस चौकी के निकट दुकान जय स्पेयर पार्ट्स के नाम से है जिनके द्वारा रॉड के कुछ भाग पर या दुकान के सामने मोटर साइकिल के सर्विस व पार्ट्स बदलने का कार्य किया जाता है। जिसमे छतरी चौराहे से टनकपुर जाने वाले मुख्य मार्म का अतिक्रमण कर रखा है।           

आज की सत्ता- ब्यौरो रिपोर्ट उज़्मा पीलीभीत


Share To:

Post A Comment: