कटरा 7 अगस्त (रोहित शर्मा) एसडीएम कटरा पर लगी एफ,आई,आर को लेकर कटरा मुंसिपल विभाग के कर्मचारियों ने आज जुलूस के रुप में मुख्य बाजार से होते हुए बस अड्डे पर फव्वारा चौक के पास किया धरना प्रदर्शन वहीं मुंसिपल विभाग के कर्मचारियों को कहना है कि एसडीएम कटरा पर लगी एफ,आई,आर तुरंत खारिज की जाए और अगर 24 घंटे के अंदर एसडीएम कटरा पर लगी एफ,आई,आर खारिज नहीं की गई तो कल से वह लगातार काम छोड़ हड़ताल पर बैठ जाएंगे और वह धरने प्रदर्शन करेंगे और अगर इस बीच नगर में यात्रियों को काफी परेशानी होती है इसकी जिम्मेवारी एफआईआर लगाने वालों की होगी वहीं कैजुअल लेबर और कंसोलिडेटेड कर्मचारी यूनियन के प्रधान ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर जब मुहिम चलाई जा रही थी मुंसिपल विभाग के कर्मचारी उस वक्त मौके पर मौजूद थे इसलिए मुंसिपल विभाग का हर कर्मचारी एसडीएम कटरा के साथ हैं और उन्होंने प्रशासनिक उच्च अधिकारियों से अपील की है की एफ,आई,आर को तुरंत खारिज किया जाए वही इस मौके पर सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान काला,जनरल सेक्टरी बादरू, खिलावर्जी इंस्पेक्टर राजेश सैनी, कंसोलिडेटेड सेंट्री इंस्पेक्टर सुनील कुमार कंसोलिडेटेड सेंट्री इंस्पेक्टर मनोज कुमार, रशीद राही, राजकुमार, लतीफ मोहम्मद वानी, ओम प्रकाश, संजय, अर्जुन, सहित भारी संख्या में मुंसिपल विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे
कटरा 27 अगस्त
मुख्य बस अड्डे पर प्रदर्शन करते हुए मुंसिपल विभाग के कर्मचारी एवं मुख्य बाजार से जुलूस के रुप में निकलते हुए कर्मचारी।
Post A Comment: