रिपोर्ट , प्रमोद सिंह प्रिंस


क्षेत्रीय विधायक बंबालाल दिवाकर ने जब वहाँ पर ग्रामीणो की समस्याएँ सुनी तो उन्होने वहा पर मौजुद अधिकारी और कर्मचारियो से कहा की आने वाली १० तारीख को गाव मे आकर एक एक ग्रामीण की समस्या सुन निस्तारण करे।

जो भी राशन कार्ड प्रधान मन्त्री आवास का पात्र मिले उसकी सूची बनाकर उसे लाभ दे।वहीं पर विधायक ने कहा की केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार जो भी गरीबो के लिए। योजना लागू की है  उससे कोई भी गरीब वंचित नही रह पायेगा।

परियोजना निदेशक जनार्दन सिंह, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित तहसीलदार नरेन्द्र कुमार  मौजुद रहे ।
Share To:

Post A Comment: