--दिनेश ठाकुर--
आज जिला राजौरी की तहसील खवास मैं वीडियो खवास मोहम्मद रफीक वानी की तरफ से एक स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान चलाया गया जो उन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल खवास में चलाया इस अभियान में वीडियो खवास ने बच्चों को साफ सुथरा रहने के बारे बताया। वहां पर मौजूद पीएचसी कवास के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अतुल शर्मा भी मौजूद थे उन्होंने बच्चों को बताया कि गंदगी से कैसे बीमारियां फैलती हैं और बच्चों को साफ सुथरा रहने के लिए कहा। वीडियो खवास ने हायर सेकेंडरी स्कूल में कूड़ादान भी उपलब्ध कराने की बात कही
Post A Comment: