हरदेव मनहास,डोडा
डोडा।।--जिला डोडा के तहसील चिल्ली पिंगल, में एक विद्यार्थी नवीँ कक्षा के रमीज़ राजा पुत्र ग़ुलाम नबी की नाल्लाह पार करते हुए मौत हो गई। जो तहसील चिल्ली पिंगल गांवों अमृतपुरा का रहने वाला था। फ्लड की कारण विद्यार्थी की मौत हुई, इस के इलावा काफी तूफानी फ्लड के कारण वैली चिनाब के जिला डोडा, रामबन, भद्रवाह, किश्तवाड़, कास्तिगढ़, राजगढ़, में भी तूफानी वर्षा से लोगों की फसलों, फलों, को नुकसान पहोनचा है। लोगों ने मीडिया को यह भी जानकारी दी की नरेगा में कच्चा काम करने पर लोगों के किये काम को भी भारी नुकसान हुआ है, शकायत करते हुए कहा गया की विभाग दिहात सूधार दुआरा इन्हें समय पर सीमेंट नहीँ दिया गया था।
Post A Comment: