कटरा 3 अगस्त (रोहित शर्मा) शुक्रवार को कटरा के साथ लगते गांव अगार जितो स्कूल में एसडीपीओ कटरा विनोद शर्मा ने स्कूल का दौरा कर वहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थियों से बातचीत की और स्वच्छ भारत के तहत व नशे के प्रति जागरुक कर नशीले पदार्थों से दूर रहने के साथ-साथ पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम मेंं पुलिस का सहयोग करने के लिए कहां साथ ही स्कूली विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत के तहत अपने स्कूल घर तथा आसपास के मोहल्ले को साफ-सुथरा रखने की अपील की वही इस अवसर पर स्कूली अध्यापको सहित व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कटरा 3 अगस्त
स्कूल में प्रेयर के वक्त शपथ लेते हुए विद्यार्थी व विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए एसडीपीओ कटरा विनोद शर्मा
Post A Comment: