बहराइच 05 अगस्त, आज पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन श्री अनिल राय द्वारा जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों का मीटिंग पुलिस लाइन स्थित सभागार में किया गया। इस दौरान जनपद के क्राइम ब्रांच का आदेश कक्ष भी किया गया।पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक श्री सभा राज महोदय द्वारा डीआईजी श्री अनिल राय का स्वागत बुके देकर किया गया,तत्पश्चात महोदय पुलिस लाइन परिसर व बेरिया मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
खबर आज की सत्ता बहराइच से Beuro chief Ashish kumar ki report
Post A Comment: